Karan Mahara Statement On Government : उत्तराखंड में इन दिनों बनभूलपुरा और जोशीमठ को लेकर सियासत गरमाई हुई है। दोनों ही अहम मुद्दों की चर्चाएं देश में हो रहे है और केंद्र से लेकर राज्य सरकार मामलों को लेकर अलर्ट हो गई है। ऐसे में कांग्रेस को सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया है।
Karan Mahara Statement On Government : असंवेदनशीलता का परिचय
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का कहना है कि प्रदेश की दो महत्वपूर्ण बनभूलपुरा और जोशीमठ की घटनाओं ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है और दोनों मामलों में उत्तराखंड की धामी सरकार ने असंवेदनशीलता का परिचय दिया है। इतना ही नहीं माहरा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के तत्कालीन बदरीनाथ विधायक एवं वर्तमान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से नहीं निभाई है।
Karan Mahara Statement On Government : उन्होंने कहा कि 2021 में जब भाजपा की सरकार थी तब भट्ट बदरीनाथ के विधायक थे लेकिन उन्होंने जोशीमठ के संरक्षण के लिए कोई प्रयास नहीं किए। उन्होंने बनभूलपुरा की घटना को लेकर कहा कि प्रदेश सरकार का नकारात्मक रवैया रहा है। ऐसे में सरकार के उदासीन रवैए से देशभर में उत्तराखंड की खराब छवी हुई है।
ये भी पढ़ें : कंझावला केस में बड़ा खुलासा, पुलिस ने खोला निधि का कच्चा चिट्ठा