Joshimath Case Reached Sc : उत्तराखंड के प्राचीन शहर जोशीमठ और आसपास के क्षेत्र में लगातार हो रहे भू धंसाव का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। भू धंसाव मामले को लेकर ज्योतिष्पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल करवाई है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल कराते हुए मामले पर चिंता जताई है।
Joshimath Case Reached Sc : मठ की बड़ी चिंताएं
ज्योतिष्पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने जोशीमठ भू-धंसाव को लेकर चिंता जताई है। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का कहना है कि पिछले 1 साल से जमीन धंसने के संकेत मिल रहे हैं लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया और अब आलम यह है कि जोशीमठ में भू धंसाव के चलते लोग दहशत में है। उन्होंने कहा कि स्थिति यह हो गई है कि अब जमीन धंसने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है और विषय चिंताजनक होता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भू धंसाव की जद में आने से 600 से अधिक घरों को नुकसान पहुंचा है तो ढाई हजार साल से भी अधिक प्राचीन ज्योतिर्मठ इसकी चपेट में आ रहा है। उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपति, पीएम और सीएम को पत्र लिखकर जोशीमठ की हालतों की जानकारी देंगे ताकि सकारात्मक पहल हो सके और पीड़ितों को पुनर्वास कराया जा सके।
ये भी पढ़ें : जोशीमठ और बनभूलपुरा मामले को लेकर कांग्रेस का तंज, सरकार के रवैये का खामियाजा भुगत रहे लोग