Jamia Violence Case Update : जामिया में हुए 2019 की हिंसा में शामिल आरोपी शरजील इमाम और आसिफ इकबाल तनहा को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने बरी कर दिया है। परन्तु उन्हें अभी भी कई अन्य मामलों के चलते जेल में ही रहना होगा।
बता दें कि इनके खिलाफ दंगा भड़काने और असंवैधानिक भीड़ जुटाने के लिए आईपीसी की धारा- 143, 147, 148, 186, 353, 332, 333, 308, 427, 435, 323, 341, 120बी और 34 के तहत मामला दर्ज है।
Jamia Violence Case Update : फरवरी 2020 के दंगे
बता दें कि शरजील इमाम और कई अन्य पर फरवरी 2020 के दंगों के मास्टरमाइंड होने के लिए यूएपीए मामले के अंतरगत आतंकवाद विरोधी कानून के तहत भी मामला दर्ज है। इन दंगो में 53 लोग मारे गए थे और लगभग 700 से अधिक घायल हो गए थे। यह दंगे नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण के विरोध में कराए गए थे।
यह भी पढ़ें : ग्लोबल वार्मिंग की चपेट में आया शिमला , समय से पहले ही पिघली रिंक की बर्फ