ISRO Launches SSLV D2 : इसरो ने एसएसएलवी — डी 2 के साथ तीन सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजी जिसने एक सफल उड़ान भरी । इस उड़ान में अंतारिस की सैटेलाइट Janus – 1 , स्पेसकिड्ज की सैटेलाइट AzaadiSAT – 2 , और इसरो की सैटेलाइट EOS – 07 शामिल थी ।
भारत ने अंतरिक्ष में एक और कामयाबी हासिल की । इसरो का ये प्रक्षेपण शुक्रवार 10 फरवरी 2023 को सुबह 9:18 मिनट पर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन स्पेस सेंटर से हुआ जहाँ उन्होने अपने नए और सबसे छोटे रॉकेट SSLV – D2 (Small Satellite Launch Vehicle ) को अंतरिक्ष में लॉन्च किया । इसरो की यह दूसरी विकासात्मक उड़ान सफलतापूर्वक प्रक्षेपित की गई। ये रॉकेट आॅर्बिट में में तीन सैटेलाइट स्थापित करेगा
ISRO Launches SSLV D2 : तीन सैटेलाइट भेजकर भरी उड़ान
इसरो ने अपने साथ जो तीन सैटेलाइट भेजे हैं उनमें अमेरिकी की कंपनी अंतारिस की सैटेलाइट Janus – 1 , चैन्नई के स्पेस स्टार्टअप स्पेसकिड्ज की सैटेलाइट AzaadiSAT – 2 , और इसरो की सैटेलाइट EOS – 07 शामिल हैं । आपको बता दें कि ये तीनों सैटेलाइट 450 किलोमीटर दूर सर्कुलर आॅर्बिट में स्थापित किए गए । इसरो के अनुसार, एसएसएलवी 500 किलोग्राम तक की सैटेलाइट को लोअर ऑर्बिट में लॉन्च करने में काम में लाया जाता है। यह रॉकेट ऑन डिमांड के आधार पर किफायती कीमत में सैटेलाइट लॉन्च की सुविधा देता है। 34 मीटर लंबे एसएसएलवी रॉकेट का व्यास 2 मीटर है। यह रॉकेट कुल 120 टन के भार के साथ उड़ान भर सकता है।
ISRO Launches SSLV – D2 :
ISRO Launches SSLV D2 : भावुक हुए वैज्ञानिक
अंतरिक्ष में उड़ान भरने के इस कार्यक्रम को देखने के लिए वैज्ञानिक और अन्य आमंत्रित व्यक्तियों के चेहरे पर मुस्कान दिखी और वैज्ञानिक कंप्यूटर स्क्रीन पर नजरें गड़ाए बैठे नजर आए जिससे ये साफ जाहिर होता है कि इसरो ने इस लॉनचिंग की पहले से ही तैयारी की थी । लॉनचिंग के बाद का नजारा शुरुआत में भले ही थोड़ा चिंताजनक था लेकिन धुंधले आकाश में गर्जन करता हुआ SSLV – D2 ने इन पलों को खुशी में में बदल दिया।
ISRO Launches SSLV D2 : बीते साल असफल हुई थी उड़ान
इस रॉकेट की उड़ान पिछले साल अगस्त में असफल हुई थी। एसएसएलवी की पहली उड़ान के दौरान पृथक्करण में कंपन महसूस होने के कारण लॉनचिंग सफल नहीें हो सकी जिसके चलते लॉनचिंग को रद्द करना पड़ा ।
यह भी पढ़ें : छात्रों पर लाठीचार्ज के बाद गरमाई प्रदेश की सियासत, आमने सामने आए पक्ष और विपक्ष