Implementation Of Single Use Plastic Ban : हरिद्वार में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लागू कराने के लिए प्रशासन लगातार कवायद कर रहा है। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। सीसीआर सभागार में हुई बैठक में नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे।
Implementation Of Single Use Plastic Ban :
बैठक में समस्याओं को लेकर हुई चर्चा :
व्यापारियों और प्रशासन की मीटिंग में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन के लागू कराए जाने को लेकर आने वाली समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। व्यापारियों ने दुकानदारों के चालान करने वाले कर्मचारियों पर अभद्रता का आरोप लगाया। वहीं सीडीओ ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक बैन करने के लिए जिलेभर में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
Implementation Of Single Use Plastic Ban : जिसमें किस तरह की प्लास्टिक प्रतिबंधित है इसके बारे में बताया जाएगा और उसके बाद सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले परिवहन करने वाले और उत्पादन करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई होगी।
ये भी पढ़ें : घर से लापता बच्ची के साथ हुआ दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया रामपुर से गिरफ्तार