Illegal Parking In Hotel : मसूरी में अवैध पार्किंग संचालन का मामला सामने आ रहा है जहां बुद्धा टेंपल पर होटल संचालक पर सार्वजनिक रोड पर अवैध पार्किंग संचालित करने का आरोप लगा है। स्थानीय लोगों और मसूरी भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रविंद्र रावत ने विरोध जताया है।
![]()
Illegal Parking In Hotel : लोगों से होती है अभद्रता
बुद्धा टेंपल पर एक होटल संचालक ने सार्वजनिक रोड पर अवैध पार्किंग संचालित कर रखी है जिसका विरोध स्थानीय लोगों और भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रविंद्र रावत ने किया है। भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रविंद्र रावत का कहना है कि होटल संचालक ने बुद्ध टेंपल के पास सार्वजनिक सड़क पर अवैध रूप से पार्किंग संचालित कर रखी है।
![]()
इतना ही नहीं होटल संचालक पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अवैध वसूली की जाती है और लोगों से अभद्रता भी होती है। उन्होंने कहा कि मामले की शिकायत मसूरी एसडीएम और मसूरी पुलिस से की गई है और पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें : धीरेंद्र शास्त्री ने केरला स्टोरी पर दिया बयान, दूसरे धर्म में सोचने से अच्छा अपने धर्म में मरना ठीक











