High Court Verdict On Vallayani Temple : केरल के भद्रकाली देवी मंदिर में भगवे रंग से सजावट को लेकर हाईकोर्ट ने मंदिर के त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड पक्ष में फैसला सुनाया। हाईकोर्ट ने कहा — प्रसाशन तय नहीं कर सकता है कि मंदिर में कौन से रंग से सजावट होगी। बता दें कि पुलिस प्रशासन द्वारा जबरन मंदिर की सजावट भगवा रंग से कराने के विरोध में त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
High Court Verdict On Vallayani Temple:
High Court Verdict On Vallayani Temple : हाईकोर्ट ने पुलिस प्रशासन को लगाई फटकार
मामला केरल के वेल्लायानी भद्रकाली देवी मंदिर का है जहां पुलिस प्रसाशन ने मंदिर को कलीयूट्टु त्यौहार के लिए भगवे रंग से सजाने के आदेश दिए थे। इस आदेश के खिलाफ मंदिर के त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसके बाद हाईकोर्ट ने फैसला सुनते हुए कहा “मंदिरों में दैनिक पूजा, समारोहों और त्योहारों के आयोजन में राजनीति की कोई भूमिका नहीं है. जिला पुलिस प्रशासन इस बात पर जोर नहीं दे सकती है की मंदिर की सजावट किस रंग से करनी है। कोर्ट ने आगे अपने आदेश में कहा की यदि मंदिर परिसर के आस पास किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की आशंका हो तो मंदिर प्रशासन पुलिस को सूचित कर सकती है।