Heavy Rains In Ghimtoli Area : उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश पहाड़ी क्षेत्रों के लिए मुसिबत का सबब बनती जा रही है। तो वहीं बीती रात हुई अतिवृष्टि से रूद्रप्रयाग जिले के घिमतोली क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है।
Heavy Rains In Ghimtoli Area :
पैदल सम्पर्क मार्ग टूटने से खतरें में कई परिवार :
रूद्रप्रयाग जिले के घिमतोली क्षेत्र में अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ है बीती रात हुई भारी बारिश के चलते कई आवासीय भवनों में बड़ी बड़ी दरारें पड़ने और दो दर्जन गौशालाओं को नुकसान होने की सूचना है। गांव के पैदल सम्पर्क मार्ग टूटन व पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हुई हैए जिसके कारण गांव के कई परिवार खतरे की जद में आने से खौफ में हैं। ग्राम सभा ने अपने स्तर के पीड़ित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करना शुरू कर दिया है।
Heavy Rains In Ghimtoli Area : ग्रामसभा कबस्वारी गाँव के निचले हिस्से में सुरक्षा चैकडैम व सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त होने से गाँव को खतरा पैदा हो गया है जिसके बाद राजस्व उप निरीक्षक घिमतोली ने गाँव के विभिन्न तोको का स्थलीय निरीक्षण किया है। ग्राम प्रधान बसंती देवी का कहना है कि आपदा से पूरे गांव में भय का माहौल बना हुआ है ग्रामसभा अपने स्तर से प्रभावितों की मदद कर रही है।
ये भी पढ़ें : सावन की शिवरात्रि आज, भगवान शिव की ससुराल दक्षेश्वर महादेव मंदिर में लगा भक्तों का तांता