Harish Rawat On Potholes Roads : कांग्रेस वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर जन समस्याओं को लेकर सवाल उठाए हैं। हरीश रावत का कहना है कि सड़कों के गड्ढे कई वर्षों से मुंह बाय दिखाई दे रहे हैं जो लंबे समय से भरे तक नहीं गए लेकिन जिम्मेदार सुरंग बनाने की कल्पना दिखाकर हमारे ख्वाबों को नई उड़ान देना चाहते हैं।
Harish Rawat On Potholes Roads : मुंह बाए दिखाई दे रहे गड्ढे
हरीश रावत ने सड़कों को लेकर शासन प्रशासन पर हमला बोलते हुए कहा कि विश्व पर्यटन में हमारी एक बड़ी थाप टिहरी डैम रास्ता आगरा खाल होकर भी जाता है और मसूरी चंबा होकर भी जाता है सार्वजनिक निर्माण विभाग के बड़े सचिव ने कहा है कि अब हम सुरंग से टिहरी डैम पहुंचेंगे लेकिन मेरे मन में भाव आए कि हमें हमारी जमीन दे दो हम आसमां लेकर क्या करेंगे।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जो धनोल्टी मसूरी चंबा से लेकर न्यू टिहरी तक एक विशाल पर्यटक नगरी बन गई है कभी इस पर भी नजर डालिए कि वहां अच्छी सड़कें चाहिए।
ये भी पढ़ें : WFI अध्यक्ष के खिलाफ पहलवानों की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, खेल मंत्रालय से मांगी रिपोर्ट