
हल्द्वानी- उत्तराखंड में राज्य स्थापना का रजत जयंती समारोह धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है, जिसमें तमाम सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थान अपनी अपनी तरह से स्थापना दिवस के इस समारोह में प्रतिभा कर रहे हैं, इसी क्रम में आज दुग्ध संघ लाल कुआं द्वारा हल्द्वानी बेस हॉस्पिटल और महिला हॉस्पिटल में दूध वितरित किया गया, इस दौरान लाल कुआं दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने लोगों को राज्य स्थापना दिवस और इगास पर्व की शुभकामनाएं दी साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि आंचल के उत्पादों को हर जरूरतमंद और प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाया जाए,
मुकेश बोरा ने दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सकारात्मक पल के चलते आज आंचल उत्पाद लगातार आगे बढ़ रहा है, साथ ही उन्होंने जनता से अपील की है की अगर मिलावट से बचाना है तो आंचल के उत्पादों का प्रयोग करें और स्वस्थ रहें,
इस मौके पर दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि सरकार द्वारा शासनादेश जारी होने के बाद भी सरकारी तथा गैर सरकारी अस्पतालों में आंचल के दूध के बजाय अन्य कंपनियों का दूध वितरित किया जा रहा है जो की सरासर गलत है, साथ ही उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से भी वार्ता करेंगे, साथ ही उन्होंने शासनादेश के उल्लंघन पर गहरी चिंता जताई है,











