Gujarat Bridge Collapse : गुजरात के मोरबी में हुए ब्रिज हादसे में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस हादसे में अब तक 141 लोगों की मौत हो गई है जबकि 15 घंटे से रेस्क्यू अभियान जारी है। उधर केबल ब्रिज गिरने की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि हादसे में जिन लोगों ने जान गंवाई है उनके परिवारों के प्रति वह अपनी संवेदना व्यक्त करता है।
Gujarat Bridge Collapse : मोरबी में टूटा ब्रिज
मोरबी में रविवार को दिल दहला देने वाला मंजर सामने आया। मच्छु नदी पर बना केबल ब्रिज अचानक टूट गिया। इस पुल के टूटने से बड़ी संख्या में आए लोग नदी में जा गिरे। हादसे में अब तक 130 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग घायल हो गए है। घटना के बाद से ही सेना,एयरफोर्स एनडीआरएफ, नेवी, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ की टीमें लगातार रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि अब तक 177 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। वहीं पीएम मोदी ने हादसे में दुख जताते हुए कहा कि सरकार हर तरह से पीड़ित परिवारों के साथ है और केंद्र सरकार से गुजरात सरकार को हर संभव मदद दी जा रही है। बता दें कि ब्रिज का मैनेजमेंट करने वाली कंपनी पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच के लिए कमेटी बनाई गई है।
ये भी पढ़ें : फिर हादसे का शिकार हुई वंदे भारत एक्सप्रेस, गाय से टकराकर टूटा ट्रेन का अगला हिस्सा