Good News For IAS Cadre in Uttarakhand : केंद्र से उत्तराखंड के लिए एक गुड़ न्यूज़ है। प्रदेश में आईएएस की कमी के बीच केंद्र सरकार ने आईएएस का कैडर बढ़ा दिया है। अब केंद्र ने आईएएस कैडर की संख्या को 120 से बढ़ाकर 126 कर दिया है। हालांकि राज्य सरकार द्वारा केंद्र को 139 आईएएस कैडर किए जाने की मांग थी लेकिन केंद्र सरकार ने 6 आईएएस बढ़ाने की मंजूरी दी है।
Good News For IAS Cadre in Uttarakhand :
अब तक 69 आईएएस ही थे तैनात :
उत्तराखंड में केंद्र सरकार ने आईएएस कैडर को बढ़ाने की मंजूरी देते हुए 6 आईएएस बढ़ा दिए है। जिसके मुताबिक अब आईएएस कैडर की संख्या को 120 से बढ़ाकर 126 हो गई है। बता दें कि वर्तमान में प्रदेश में 126 आईएएस अफसरों की जगह 69 आईएएस ही तैनात है। ऐसे में अब आईएएस कैडर की बढ़ी संख्या से उत्तराखंड आईएएस अधिकारियों की कमी को कुछ हद तक कम किया जा सकेगा।
Good News For IAS Cadre in Uttarakhand : इसके साथ ही उत्तराखंड में अब 2005 के पीसीएस अफसरों के आईएएस अफसर बनने में डीपीसी का रास्ता भी साफ हो गया है। माना जा रहा है कि प्रदेश में लगभग 16 पीसीएस अफसर का प्रमोशन लंबित है।
ये भी पढ़ें : महंगाई के बीच RBI ने दिया लोगों को झटका, रेपो रेट बढ़ने से अब होम, कार और पर्सनल लोन होगा महंगा