Gahtodi May Get Reward For Leaving Seat : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब नज़र हैं तो उपचुनाव पर ऐसे में अब ख़बरें सामने आ रही हैं कि सीएम धामी के लिए चंपावत से अपनी सीट छोड़ने वाले कैलाश गहतोड़ी को इनाम मिल सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि विधायकी छोड़ने के बाद कैलाश गहतोड़ी का राजनीतिक ग्राफ बढ़ सकता है। उधर 2002 से अब तक मुख्यमंत्री के लिए जितने भी विधायकों ने इस्तीफा दिया है उनमें से सभी को पार्टी और सरकार ने सम्मान दिया हैं और उनका ओहदा बढ़ाया है।

Gahtodi May Get Reward For Leaving Seat : चंपावत से उपचुनाव लड़ेंगे सीएम
मिशन 2022 की इस लड़ाई में जहां भाजपा दो तिहाई बहुमत हासिल कर लगातार दूसरी बार सत्ता पर काबिज हुई लेकिन इस दौड़ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से चुनाव हार गए। जिसके बाद चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने मुख्यमंत्री के लिए अपनी सीट छोड़ने का प्रस्ताव आलाकमान के सामने रखा।
हाईकमान की हरी झंडी के बाद 21 अप्रैल को गहतोड़ी ने बाकायदा विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा दे दिया जिसके बाद उपचुनाव को लेकर सीएम धामी के लिए चंपावत से सीट रिजर्व हो गई। वहीं अब ख़बरें हैं कि पार्टी गहतोड़ी को जल्द अपहार दे सकती है। बता दें कि पार्टी और सरकार ने 2002 से अब तक मुख्यमंत्री के लिए जितने भी विधायकों ने इस्तीफा दिया है उनको सम्मान दिया है। 3 विधायकों को दर्जा मंत्री जबकि एक विधायक को सांसद बनाया गया है।
Gahtodi May Get Reward For Leaving Seat
Gahtodi May Get Reward For Leaving Seat
सीट छोड़ने पर इन्हें मिला इनाम
2002 में योगंबर सिंह रावत को मिली उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष की जिम्मेदारी
2007 में टीपीएस रावत बीसी खंडूड़ी की खाली हुई पौड़ी सीट से बने सांसद
2012 में किरन मंडल को बनाया गया कुमाऊं मंडल विकास निगम का अध्यक्ष
2014 में हरीश धामी बने उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष
ये भी पढ़ें : पालतू कुत्ते को बचाने के लिए किस हद तक गई ये महिला, आखिर में खुद को देनी पड़ी जान
Gahtodi May Get Reward For Leaving Seat