Former CM Trivendra Honored Teachers : मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा डिस्पेंसरी रोड स्थित गांधी इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में स्कूल में अपनी उत्तम सेवाएं दे रहे शिक्षकों के लिए सम्मानित कार्यक्रम किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्यतिथि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इन शिक्षकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिन जैन ने की।
Former CM Trivendra Honored Teachers : मातृभाषा को अधिक फैलाना होगा-त्रिवेंद्र
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि किसी भी देश का उज्जवल भविष्य वहां के शिक्षकों के हाथ में होता है। वे युवाओं को सही दिशा में बढ़ने के लिए प्रेरित करते है और देश की आर्थिक, सामाजिक, नैतिक विकास और भविष्य निर्माण की नींव डालते है। उन्होंने कहा कि किसी भी सोसायटी य देश के बेहतर भविष्य का निर्माण उस देश के शिक्षकों के जिम्में रहता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक भाग्य विधाता होता है। शिक्षकों को चुनौतियों से जूझने के लिए तत्पर रहना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी का अच्छा निर्माण हो सकें।
Former CM Trivendra Honored Teachers : उन्होंने कहा कि हम ज्ञान के लिए अंग्रेजी तो अवश्य पड़ रहे है लेकिन देश की आत्मा को अगर जगाना है उसे समझना है तो हमें अपनी मातृभाषा को अधिक से अधिक फैलाना होगा उसका प्रचार-प्रसार करना होगा। पूर्व सीएम ने कहा कि भाषा अपने साथ संस्कृति को लेकर आती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय शिक्षा नीति से देश में शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव आएंगे और इससे हमारी मातृभाषा को एक नई पहचान मिलेगी।
ये भी पढ़ें : कर्नाटक के भाजपा विधायक की दबंगई, शिकायत पत्र लेकर आई महिला से की बदसलूकी