Former CM Tirath’s Suggestion To Govt : उत्तराखंड में इन दिनों चल रही चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का हुजुम उमड़ रहा है। लाखों की संख्या में तीर्थ यात्री दर्शन के लिए चारधाम पहुंच रहे है
तो ऐसे में अब चारधाम यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सरकार को सुझाव दिया है। तीरथ सिंह रावत का कहना है कि चारधाम यात्रा में आ रहे यात्रियों को हरिद्वार और ऋषिकेश में नहीं रोका जाना चाहिए क्योंकि जो व्यक्ति अपने घर से यात्रा के लिए निकल पड़ा हो उसे यात्रा में जाने के लिए रोके जाने का कोई औचित्य नहीं है।
Former CM Tirath’s Suggestion To Govt :
देशभर से आते हैं तीर्थयात्री—तीरथ :
पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का कहना है कि चारधाम यात्रा में तीर्थयात्री देशभर के कोने-कोने से आते हैं। ऐसे में रजिस्ट्रेशन के नाम पर यात्रियों को हफ्ते भर रोके जाने का कोई औचित्य नहीं बनता है। उन्होंने कहा कि यदी श्रद्धालुओं को रोका गया तो वे अपने घर वापस लौट सकते है इसलिए यात्रियों की भावनाओं के अनुरूप दर्शनों के लिए जाने से नहीं रोका जाना चाहिए।
Former CM Tirath’s Suggestion To Govt : उन्होंने कहा कि चारधाम में आए यात्री अपनी मर्जी से कहीं भी रूक सकते है। तीरथ ने अपने ये सुझाव सचिव और जिलाधिकारियों को भी दिए है कि तीर्थ यात्रियों को रोकने की बजाय उन्हें आगे जाने दिया जाए।
ये भी पढ़ें : पर्यटन नगरी में लगातार बढ़ते हादसों ने खोली व्यवस्थाओं की पोल, संबंधित विभाग नहीं ले रहा सबक