Fire Breaks At Sincity Hotel : दिल्ली के कनॉट प्लेस के एक होटल में भीषण आग लगी है। सिन सिटी होटल के किचन से धुआ निकलने पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुँची दमकल की 6 गाड़ियां आग को काबू करने की कोशिश कर रही है।
Fire Breaks At Sincity Hotel : क्या है पूरा मामला
घटना दिल्ली के कनॉट प्लेस के सिन सिटी होटल की है। जहां शनिवार को सुबह 8 बजे के लगभग होटल में आग लग गई। होटल में आग लगते ही दमकल विभाग को सुचना दी गई और आनन फानन में दमकल की 6 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू करने की कोशिश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक जिस वक्त होटल में आग लगी उस समय एक कर्मचारी होटल में ही मौजूद था लेकिन समय रहते कर्मचारी होटल से बहार निकल गया नहीं तो कोई अनहोनी हो सकती थी। हालांकि अभी तक आग लगने से किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
ये भी पढ़ें : धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उतरे बीजेपी महासचिव, दरगाह पर क्यों नहीं उठाते सवाल