FIR registered For Triple Talaq To Wife : सीएम आवास से तीन तलाक का मामला सामने आया है। जहां मुख्यमंत्री आवास में तैनात कर्मी ने कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत महिला कॉन्स्टेबल को तीन तलाक दे दिया है। वहीं पीड़िता की तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
FIR registered For Triple Talaq To Wife :
पीड़िता ने लगाए ये आरोप :
पीड़ित महिला कॉन्स्टेबल का कहना है कि उनकी शादी 2006 में शहाबुद्दीन निवासी माजरा देहरादून के साथ हुई थी और आरोपी शहाबुद्दीन उपनल से स्वास्थ्य विभाग में है और वर्तमान में सीएम आवास में तैनात है।
FIR registered For Triple Talaq To Wife : पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के कुछ साल बाद ही पति दुर्व्यवहार करने और गाली—गलौज के साथ ही शारीरिक प्रताड़ना भी करने लगा था। पीड़िता ने कहा कि 28 मार्च को दोनों का झगड़ा हुआ जिसके बाद आरोपी ने रिश्तेदारों को बुलाकार मारपीट के बाद तीन तलाक दे दिया।
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में आईएएस कैडर के लिए गुड़ न्यूज़, केंद्र ने 120 से बढ़ाकर 126 की संख्या