Exposed The System Of Tourism City : पर्यटन नगरी मसूरी में लगातार बढ़ते हादसों ने एक बार फिर व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है।
आए दिन हो रहे हादसों से जहां जान—माल का नुकसान हो रहा है तो वही कई पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोग भी चोटिल हो चुके है। सबसे अधिक दुर्घटनाएं हाथी पांव, लंबी धार, किमाड़ी मोटर मार्ग पर हो रहे है जहां पर न तो क्रश बैरियर है और न ही पैराफिट जिसके कारण तीव्र मोड़ों पर वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर रहे है।
Exposed The System Of Tourism City :
अब तक कई लोग हुए हादसे का शिकार :
बीते दिनों इस मार्ग पर कई हादसे हो चुके है और कई लोग इसमें अपनी जान गंवा चुके है उसके बावजूद भी संबंधित विभाग मौन धारण किए हुए है। वहीं टिहरी—धनोल्टी मोटर मार्ग समेत केंपटी फॉल वाले मार्ग पर भी इसी प्रकार के हालात है। जहां पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और जब कोई बड़ा हादसा हो जाता है तो विभाग कार्यवाही की बात जरूर करते दिखाई देते है लेकिन धरातल पर कोई कार्य नहीं होता।
Exposed The System Of Tourism City : इस संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय वयोवृद्ध निवासी रूप सिंह कठैत का कहना है कि उन्होंने कहा कि बार—बार संबंधित विभाग को इस बारे में अवगत कराया जा चुका है लेकिन संबंधित विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है जिसके कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। उन्होंने इसके लिए सीधे तौर पर लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदार ठहराया है।
ये भी पढ़ें : तीर्थ स्थल पर युवतियों को चढ़ा Reels बनाने का शॉक, तो अब पुरोहित और ब्राह्मण सभा ने जताई आपत्ति