Expiry Date Medicines : सेलाकुई क्षेत्र के स्वारना नदी में एक्सपायर डेट की दवाई मिलने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है। कार्यकर्ताओं ने सेलाकुई स्थित दवा कंपनी के रीजनल मैनेजर का घेराव करने की बात कही। सेलाकुई कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमित पंवार ने कहा एक्सपायर डेट की दवाई खुले में या नदी में फेंकने से मवेशियों और मानव के जीवन पर भारी पड़ सकती है।
Expiry Date Medicines : रीजनल मैनेजर का करेंगे घेराव
नगर अध्यक्ष ने कहा सिडकुल फार्मा सिटी से मात्र सौ मीटर की दूरी पर स्थित स्वारना नदी में जहां तहां फार्मा कंपनी के अपशिष्ट एक्सपायरी दवाई के ढेर लगे हैं। फार्मा सिटी क्षेत्र में दवाई बनाने वाली कंपनी की ओर से सर्वाधिक अपशिष्ट नदी में फेंके जा रहे हैं इससे जनजीवन संकट में पड़ सकता है। नदी में आसपास के लोग अपने पशु चराते हैं। वहीं बस्तियों के बच्चे भी यहां खेलते रहते हैं ऐसे में एक्सपायर दवाई उनके लिए हानिकारक है। उन्होंने कहा कि कुछ समय पूर्व एक फार्मा कंपनी से हो रहे गंदे पानी के रिसाव से कई जानवर मरे थे।
Expiry Date Medicines : कंपनियों की ओर से फेंकी गई दवाई पर स्थानीय निवासियों ने भी आपत्ति जताई है। कांग्रेस नेता अमित पंवार ने कहा कि अगर सिडकुल प्रबंधन ने संबंधित फार्मा कंपनियों पर कार्रवाई नहीं की तो सभी क्षेत्रवासी फार्म सिटी के गेट पर अनशन और गेट पर तालाबंदी करेंगे।
ये भी पढ़ें : ग्याहरवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ धाम के खुले कपाट, श्रद्धालुओं पर की गई पुष्प वर्षा