Education Department’s Poll Open :रामनगर के मालधन क्षेत्र में बीते दिन आए तुफान ने राजकीय प्रथमिक विद्यालय कुमुगडार की खस्ताहालत की पोल खोलकर रख दी है। यहां 9 साल से स्कूल के खुलने के बावजूद भी न तो बैठने की व्यवस्था है और न ही पीने की व्यवस्था। ऐसे में तेज तूफान के आने से विद्यालय की टीन उड़ गई गनीमत रही कि उस वक्त विद्यालय की छूट्टी हो चुकी थी नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
Education Department’s Poll Open :
अधर में लटका बच्चों का भविष्य :
मालधन क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था खस्ताहाल हो चुकी हैं। शिक्षा विभाग की लापरवाही से बच्चों की जान को खतरा बना हुआ है। बीती शाम आए तूफान ने शिक्षा विभाग की खस्ताहाल कार्यशैली की पोल खोलकर रख दी हैं। रामनगर के मालधन क्षेत्र में राजकीय प्रथमिक विद्यालय कुमुगडार सेकेंड सन 2013 से आजतक एक टीन सेट के मिट्टी से बने कमरे में संचालित है। अपने मासूम बच्चों के भविष्य को सवांरने के लिए माता पिता जिस विद्यालय की आस लगाकर बच्चों को पढ़ने के लिए भेजते है।
Education Department’s Poll Open :
उस विद्यालय को बने 9 साल हो गए है लेकिन आज तक ना तो बच्चों के बैठने की उचित व्यवस्था हुई हैं ना बच्चों के लिए पीने का पानी हैं और न ही शौचालय की कोई व्यवस्था शिक्षा विभाग ओर शासन करवा पाया हैं। जिस वक्त तेज तूफान के आने से विद्यालय की टीन उड़ी गनीमत रही कि उस वक्त विद्यालय की छूट्टी हो चुकी थी नही तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
Education Department’s Poll Open : नो साल से संचालित विद्यालय अगर आज भी वैकल्पिक व्यवस्थाओं के सहारे चल रहे हैं तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उत्तराखंड की शिक्षा व्यवस्था केसी हैं। मालधन के क्षेत्र में अनगिनत विद्यालयों की हालत ऐसी ही हैं। अब खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर इन विद्यालयों की ऐसी दुर्दशा को वन विभाग भूमि में होने को ठेराह रही हैं जबकि पूर्व से अनगिनत विद्यालय वन विभाग की भूमि पर बने हुए है।
ये भी पढ़ें : बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता शादाब शम्स का बड़ा बयान, कहा—मोक्ष की प्राप्ति के लिए मर रहे श्रद्धालु