Education Department Suspends Tanuj Sharma : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में पेपर लीक मामले पर जहां अब तक एसटीएफ द्वारा 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। तो वहीं अब बीते दिनों हुई उत्तरकाशी में तैनात शिक्षक की गिरफ्तारी के बाद शिक्षा विभाग ने बड़ा कदम उठाते हुए आरोपी तनुज शर्मा को निलंबित कर दिया है।
Education Department Suspends Tanuj Sharma : अब तक हुई 18 गिरफ्तारियां
UKSSSC पेपर लीक मामले में गिरफ्तारियों का सिलसिला लगातार जारी है। तो उधर स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा पेपर लीक मामले में आरोपी पाए गए शिक्षा विभाग के एक शिक्षक को उत्तरकाशी से गिरफ्तार करने के बाद शिक्षा विभाग ने आरोपी तनुज शर्मा को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि तनुज शर्मा उत्तरकाशी के मोरी इंटरमीडिएट कॉलेज में तैनात था और उक्त शिक्षक पेपर लीक मामले का मास्टर माइंड भी है।
बता दें कि उत्तरकाशी जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह की गिरफ्तारी से ठीक पहले शिक्षक की गिरफ्तारी की गई थी और अब तक पेपर लीक मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें : कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कमिश्नरी में फहराया तिरंगा, शहीदों को श्रद्धासुमन की अर्पित