ED Raids In Delhi Liquor Scam : दिल्ली की शराब नीति में हुए घोटाले को लेकर ईडी ने सख्त रूख अपना लिया है। ईडी आज बड़ा एक्शन लेते हुए दिल्ली, तेलंगाना समेत देशभर में 40 जगहों पर छापेमारी कर रही है। जबकि हैदराबाद में 20 जगह पर भी ईडी की रेड चल रही है।
ED Raids In Delhi Liquor Scam : ईडी पहले भी कर चुकी है रेड
देशभर में 6 सितंबर को हुई ईडी की रेड केे बाद आज एक बार फिर ईडी ने दिल्ली, मुंबई, लखनऊ समेत कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। एक अधिकारी का कहना है कि ईडी ने दिल्ली की नई आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के में करीब 40 ठिकानों पर रेड की है।
बता दें कि बीजेपी लगातार दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर शराब माफिया के करोड़ों रूपए माफ करने का आरोप लगा रही है। इसके साथ ही दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने शराब कारोबारियों को कथित तौर पर 30 करोड़ रूपए की छूट दी गई।
ये भी पढ़ें : सीएम धामी का जन्मदिन आज, संकल्प दौड़ निकाल युवाओं से किया ये वादा