Doon Police’s Third Degree : उत्तराखंड में एक बार फिर मित्र पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है जिसने सबको चौंका दिया है।
जोगीवाला पुलिस चौकी में दीपक गैरोला ने एक महिला को रात भर पुलिस चौकी में रखकर इतना पिटा की महिला को लास्ट में अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं चौकी में महिला के पिटाई प्रकरण को लेकर सीएमओ ने मामले का संज्ञान लेते हुए कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती मंजू को डिस्चार्ज ना करने का निर्देश दिए गए थे लेकिन आज मंजू को डिस्चार्ज किया जाएगा।
Doon Police’s Third Degree :
सीएमओ ने लिया मामले का संज्ञान :
जोगीवाला पुलिस चौकी में महिला की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आने के बाद महिला की गंभीर हालत को देखते हुए कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस बीच कोरोनेशन अस्पताल की ओर से महिला को अस्वस्थ होने के बावजूद डिस्चार्ज किया जा रहा था लेकिन मामले का संज्ञान लेते हुए देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज उप्रेती ने तत्काल प्रभाव से कोरोनेशन अस्पताल के चिकित्सकों से महिला को डिस्चार्ज ना किए जाने के निर्देश दिए थे।
Doon Police’s Third Degree : सीएमओ देहरादून डॉ मनोज उप्रेती ने कहा कि महिला की पिटाई प्रकरण मामले को लेकर कार्यवाहक सीएमएस से वार्ता होने के बाद पता चला कि यह महिला सर्जन की देखरेख में कोरोनेशन में भर्ती है। हालांकि हालात सुधार होने पर आज महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। बता दें कि बीते दिनों जोगीवाला पुलिस चौकी में दीपक गैरोला द्वारा महिला को पीटने का मामला सामने आया था जिसके बाद दीपक गैरोला को सस्पेंड कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें : बाबा निराला के जाल में फंसी ये खूबसूरत हसीना, कहा—आश्रम 3 में काम करने का सपना हुआ पूरा