Doon Police Raided : दून पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बंद मकान से हरिद्वार पंचायत चुनाव में सप्लाई होने जा रही करीब 20 लाख की कीमत की 113 पेटी पंजाब मार्का शराब बरामद की है। उधर पुलिस की रेड से पहले ही तस्कर मौके से फरार हो गए है।
Doon Police Raided : पंचायत चुनाव में सप्लाई होनी थी सप्लाई
हरिद्वार के त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर अब तस्करों ने भी अपनी कमर कस ली है और बड़ी तदाद में चुनाव में शराब सप्लाई करने की फिराक में लगे हुए है। उधर आज दून पुलिस ने नवादा क्षेत्र में एक बंद घर में रेड करते हुए अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है। पुलिस ने 20 लाख की कीमत की 113 पेटी पंजाब मार्का शराब बरामद की है।
बताया जा रहा है की शराब हरिद्वार पंचायत चुनाव में सप्लाई होनी थी लेकिन सप्लाई होने से पहले ही पुलिस ने छापेमारी करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि ये शराब हरियाणा और पंजाब से लाई गई है और इन शराब को पानी में डालकर उसका लेबल हटाकर उसमें ब्रांडेड शराब का लेबल लगाया जाता है ताकी उसके बाद इसे ऊंचे दामों में बेचा जा सकें।
ये भी पढ़ें : भारत जोड़ों यात्रा पर मचा सियासी घमासान, सब्जी वाले से वसूले गए इतने रुपए