Devendra Fadnavis On Shradha Letter : श्रद्धा मर्डर केस में आए दिन नए खुलासे हो रहे है। ऐसे में अब श्रद्धा की शिकायत का पत्र सामने आया है। इस पत्र को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा बयान दिया है। देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि श्रद्धा की शिकायत पर कार्रवाई होती तो शायद उसकी जान बच जाती।
Devendra Fadnavis On Shradha Letter : लेटर की होनी चाहिए जांच
श्रद्धा का शिकायती पत्र वायरल होने को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस क बयान सामने आया है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि श्रद्धा का शिकायती पत्र गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि ये सीरियस बात है और इसकी कार्रवाई क्यों नहीं की गई। उन्होंने कहा कि श्रद्धा की शिकायत पर कार्रवाई होनी चाहिए थी और इसकी जांच भी होनी चाहिए।
बता दें कि दो साल पहले श्रद्धा ने पुलिस में आफताब के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। श्रद्धा ने अपनी शिकायत में आफताब से अपनी जान को खतरा बताया था। इतना ही नहीं आरोपी ने श्रद्धा को पहले भी कई बार उसके टुकड़े करने की धमकी दी थी।
ये भी पढ़ें : पिरान कलियर में एंटी नारकोटिक्स का एक्शन, छापेमारी में नशे का कारोबार कर रहे दंपति गिरफ्तार