Demolished Mazar In Badrinath Forest : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देश के बाद उत्तराखंड में अवैध धार्मिक निर्माण के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में बनाई गई मजारों पर कार्रवाई होने के साथ बद्रीनाथ वन प्रभाग में बनी कई मजारों को भी ध्वस्त किया गया है।
Demolished Mazar In Badrinath Forest : 388 मजारें हटाई गई
लैंड जिहाद को लेकर शिकायतें सामने आने के बाद सीएम धामी ने प्रदेश भर से अवैध धार्मिक निर्माण हटाए जाने के निर्देश पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने बद्रीनाथ वन प्रभाग में बनी कई मजारों को ध्वस्त कर दिया है। अब तक राज्य में अवैध रूप से बनाई 388 मजारों को हटाया जा चुका है जबकि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में भी मजारों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है।
इतना ही नहीं अवैध मजारों को हटाने के साथ ही 41 मंदिरों को भी वन भूमि से हटाने की कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ें : प्रधानाचार्य समेत 18 शिक्षकों पर एक्शन, बच्चों के प्रैक्टिकल के नंबर बोर्ड को नहीं भेजने पर सस्पेंड