Delhi Pollution Level Rises : दीवाली के जश्न में डूबी दिल्ली एक बाद फिर प्रदूषण का शिकार होते हुए दिख रही है। आलम ये है कि देर रात दिल्ली में हुई आतिशबाजी के बाद अब हवा की क्वालिटी बताने वाली AQI वैरी पुअर की कैटेगरी में पहुंच गया है। इतना ही नहीं आतिशबाजी के चलते दिल्ली का AQI रेड जोन में चला गया है।
Delhi Pollution Level Rises : रेड जोन में पहुंचा AQI
दीवाली के बाद की सुबह दिल्ली के लिए पॉल्युशन का गंभीर खतरा लेकर आई। देर रात पटाखों की आतिशबाजी के बाद दिल्ली-एनसीआर की हवा की क्वालिटी बताने वाली एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब कैटेगरी में पहुंच गया है।
बता दें कि रविवार की शाम दिल्ली का औसत AQI 259 था जो कि दीवाली से पहले दिल्ली में पिछले सात सालों की शुद्ध हवा थी लेकिन दीवाली नजदीक आते आते AQI बढ़ गया और सोमवार सुबह 8 बजे दिल्ली का AQI 301 पर पहुंच गया जबकि मंगलवार सुबह दिल्ली का AQI बढ़कर 323 पर चला गया।
ये भी पढ़ें : रीवा में 3 वाहनों की हुई भीषण टक्कर, हादसे में 15 मजदूरों की हुई मौत