Delhi Acb Action : दिल्ली नगर निगम चुनाव का बिगुल बज चुका है। ऐसे में चुनाव से पहले एन्टी करप्शन ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पैसे लेकर पार्षद का टिकट बेचने के आरोप में आप विधायक के साले और पीए समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
Delhi Acb Action : टिकट बेचने का आरोप
ACB ने दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले बड़ा एक्शन लेते हुए आम आदमी पार्टी विधायक के साले और पीए समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पार्षद का टिकट बेचने के आरोप में ACB ने बड़ी कार्रवाई की है। ACB का कहना है कि मामला आम आदमी पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि महिला से पार्षद का टिकट दिलाने के नाम पर 90 लाख रुपए मांगे गए थे और आप कार्यकर्ता शोभा खारी ने आप से पार्षद के टिकट की मांग की थी। शोभा ने आरोप लगाते हुए कहा कि MLA अखिलेश पति त्रिपाठी ने टिकट दिलाने के बदले 90 लाख रुपए की मांग की थी।
उन्होंने कहा कि उसने 35 लाख रुपए अखिलेशपति त्रिपाठी जबकि 20 लाख रुपये वजीरपुर MLA राजेश गुप्ता को रिश्वत दिए थे। उन्होंने कहा कि तय डील के बाद बचे हुए 35 लाख रुपए लिस्ट में नाम आने के बाद देने थे लेकिन लिस्ट में शोभा का नाम नहीं आया तो उन्होंने इस बात की शिकायत विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी के साले ओमसिंह से करते हुए पैसे वापस करने की बात कही। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने ACB को रिश्वत देते हुए वीडियो भी सौंपा।
ये भी पढ़ें : भाजपा नेता की हत्या से मचा हड़कंप, हमलावरों ने काटा प्राइवेट पार्ट