Cylinder Price Increased : गैस सिलेंडर के बढ़ते दाम पर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि सरकार ने जनता को होली का गिफ्ट दिया है। उन्होंने पोस्ट करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने घरेलू रसोई गैस के दामों में ₹50 की बढ़ोतरी कर दी है जबकि कमर्शियल गैस ₹350 महंगा हो गया है ऐसे में जनता सरकार से पूछ रही है कि होली के पकवान कैसे बनेंगे।
Cylinder Price Increased : महंगाई से पिस रहा इंसान
मार्च महीने के पहले ही दिन केंद्र की मोदी सरकार ने महंगाई का बम फोड़ दिया है। जहां एलपीजी सिलेंडर के दाम ₹50 बढ़ा दिए हैं तो वहीं कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में ₹350 की बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है।
सरकार पर तंज कसते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कब तक जारी रहेंगे लूट के फरमान मोदी सरकार लागू कमरतोड़ महंगाई के तले पिसता हर इंसान।
ये भी पढ़ें : पिता टिप्पणी पर अखिलेश का सीएम योगी को जवाब, नेताजी ने नहीं दी हमें ऐसी शिक्षा