Couple Reached Kotwali To File A Complaint : उधम सिंह नगर के बाजपुर कोतवाली में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक दंपत्ति जूते चप्पल की माला पहन कर शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंचा। जिसे देखकर सभी हैरान रह गए।
Couple Reached Kotwali To File A Complaint :
कार्यवाही की मांग :
बाजपुर कोतवाली में एक दंपत्ति अपने गले में जूते चप्पलों की माला पहनकर कोतवाली पहुंचा दंपत्ति को देखकर पुलिस हैरत में जरूर पड़ गई। हालांकि पुलिस ने मामले को सुना और दंपत्ति ने पूर्व सांसद के भाई के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करी। इस दंपत्ति ने एक व्यक्ति के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है साथ ही दंपत्ति ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। दंपति का कहना है कि वह अपनी पत्नी के साथ भगत सिंह चौक पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत पिछले कई सालों से प्रदर्शन कर रहे हैं।
Couple Reached Kotwali To File A Complaint : लेकिन कुछ दिन पहले पूर्व सांसद के भाई ने वहां पहुंचकर उनके साथ गाली गलौज की साथ ही उन्होंने मारपीट का भी आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने मामला सुनने के बाद जांच शुरू कर दी है साथ ही पीड़ितों को कार्यवाही का आश्वासन भी दिया है।
ये भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा के दौरान धर्मनगरी हरिद्वार में ऐसे रहेगी व्यवस्था