Congress Targets Premchand Aggarwal For Germany : उत्तराखंड में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। जहां एक तरफ मंत्री विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले को लेकर पहले ही विवादों में घिरे हुए है तो वहीं अब उन्होंने अपने लिए दूसरा विवाद खड़ा कर दिया है।
Congress Targets Premchand Aggarwal For Germany : प्रदेश में चल रहा सर्कस-गरिमा
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के जर्मनी दौरे को लेकर कांग्रेस ने अक्रमर्क रुख अपना लिया है। कांग्रेस का कहना है कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल नियुक्तियों में मिले पैसों को ठिकाने लगाने और जांच से बचने के लिए जर्मनी गए है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसोनी का कहना है कि प्रदेश में अजीब सा सर्कस चल रहा है। उन्होंने कहा कि सवाल उठता है कि मंत्री शहरी विकास विभाग में 74 कर्मियों के तबादले कर प्रदेश से बाहर कैसे चले गए।
Congress Targets Premchand Aggarwal For Germany : उन्होंने कहा कि विधानसभा बैकडोर से हुई नियुक्तियों को लेकर उन्हीं की वजह से बवंडर है ऐसे में उनके जर्मनी दौरा ही शक के घेरे में है। बता दें कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जर्मनी दौरे पर जाने से पहले शहरी विकास विभाग में 74 कर्मियों के तबादले कर दिए लेकिन सीएम धामी को जानकारी मिलने के बाद ही इन तबादलों पर रोक लगा दी गई।
ये भी पढ़ें : सत्र से पहले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, कहीं ये बड़ी बात