Congress Protest Against Lathicharge : बेरोजगारों युवाओं पर हुए लाठीचार्ज और भर्ती परीक्षा में घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। इसी क्रम में आज कांग्रेस ने सातवें दिन भी अपने प्रदर्शन को जारी रखते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा के नेतृत्व में सचिवालय कूच किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की हालांकि इस दौरान पुलिस ने बैरिकेडिंग के माध्यम से कांग्रेसियों को बीच में ही रोक दिया जिस वजह से पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली।
Congress Protest Against Lathicharge :
Congress Protest Against Lathicharge : 18 फरवरी को कांग्रेस करेगी भगवान शिव से ये प्रार्थना
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने बताया कि सरकार दमनकारी नीति को नहीं छोड़ रही है और जब शांतिपूर्ण तरीके से युवा आंदोलन कर रहे थे तो उन पर भी सरकार ने लाठीचार्ज करवा दिया और हाकम सिंह जैसे गुनहगारों को सबक सिखाने के लिए सरकार कोई ठोस कदम उठाने को तैयार नहीं है जो सरकार की बेरोजगारों के प्रति उदासीनता को उजागर करता है। यही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि 18 फरवरी को कांग्रेस जलाभिषेक कर भगवान शिव के सामने प्रार्थना करेगी कि अंकिता हत्याकांड में जो सफेदपोश नेता शामिल है उसके नाम को उजागर करें।