Congress On Kedarnath Gold : केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह की दीवारों पर लगाई गईं सोने की परतों को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है। साथ ही कांग्रेस ने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है। कांग्रेस मुख्यालय में प्रेसकॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस ने कई सवाल सरकार से पूछे हैं।
Congress On Kedarnath Gold : एसआईटी का गठन
कांग्रेस मुख्यालय में प्रेसकॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस ने सरकार पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस का कहना है कि मंदिर समिति ने पहले इस सोने को 230 किलो का सोना बताया जिसे अब 23 किलो बताया जा रहा है बाकी सोना कहां गया मंदिर समिति ने अपने रजिस्टर में इस सोने की एंट्री की है जबकि मंदिर समिति के अध्यक्ष का कहना है कि दानदाता ने अपने आप ही सोना लगाया बिना जांच के रजिस्टर में क्यों एंट्री समिति ने सोने कि की।
इसके अलावा पुरातत्व विभाग के अधिकारी भी जनता के सामने आए जिनकी भी भूमिका इस सोने को लगाने में है इसके साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार एक विशेष एसआईटी का गठन कर मामले की निष्पक्ष जांच कराए।
ये भी पढ़ें : महा जनसंपर्क अभियान के बाद होगी कैबिनेट विस्तार पर बैठक, जुलाई में हो सकता है फैसला