Congress On Budget Session : उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आगामी 13 मार्च से बजट सत्र की शुरआत होने जा रही है। जिसको लेकर एक और सरकार ने तमाम तैयारियां पूरी कर लिया तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भी सरकार को घेरने की पूरी रणनीति बना ली है।
Congress On Budget Session : पहले ही दिन होगा घेराव
सत्र के पहले दिन ही कांग्रेस विधानसभा का घेराव करने जा रही है। जिसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा का कहना है कि केंद्र सरकार की वजह से गिरती हुई अर्थव्यवस्था, प्रदेश में हुई भर्ती घोटाला, अंकिता भंडारी केस में अभी तक वीआईपी का नाम सामने ना आना, गन्ना समर्थन मूल्य ना बढ़ाए जाने सहित कहीं अहम मुद्दों को लेकर कांग्रेस विधानसभा का घेराव करते हुए सरकार को घेरने का काम करेगी।
बता दें कि गैरसैंण में 13 से 18 मार्च तक विधानसभा बजट सत्र आयोजित होगा। धामी सरकार 2023—24 के लिए करीब 79 हजार करोड़ का बजट पेश करेगी।
ये भी पढ़ें : कुंवारे देवरों का चढ़ा पारा, भाभी को कुल्हाड़ी से काट डाला