Congress On Arrangements For Chardham : चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से लगातार तीर्थयात्रियों की मौत की घटनाएं सामने आ रही है। ऐसे में कांग्रेस ने यात्रा मार्गों पर कमियां गिनाते हुए सरकार पर कई सवाल उठाए हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का कहना है कि चारधाम यात्रा मार्गों पर कई किस्म की दिक्कतें सामने आ रही है सरकार ने कागजों पर काम किया गया लेकिन जमीनी हकीकत उलट है।
Congress On Arrangements For Chardham : यात्रा मार्गों पर कमियां
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा का कहना है कि चार धाम यात्रा रूट मार्ग पर सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक नहीं किया है। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्गों पर ना तो बोर्ड लगे है और ना ही यात्रियों को प्रॉपर जानकारी मिल रही है।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पानी की अचित व्यवस्था भी नहीं की गई है और न ही पार्किंग की सुविधाएं बेहतर नजर आ रही है। हर साल चारधाम यात्रा होती है लेकिन सरकार इसे गंभीरता से नहीं लेती है।
ये भी पढ़ें : चारधाम यात्रा में हुए हादसों के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, दोबारा मॉकड्रिल के दिए निर्देश