Congress Manifesto Released : गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सगर्मियां तेज हो चली है। पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया के बीच राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को अपने-अपने पाले में करने के लिए कमर कस ली है। तो वहीं आज कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है।
Congress Manifesto Released : नरेंद्र मोदी स्टेडियम का बदलेंगे नाम
जैसे जैसे गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख नजदिक आ रही है वैसे वैसे नेता लोकलुभावने वादे कर जनता की समस्यओं के समाधान के लिए आश्वासन देने लगे है। कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए गुजरात की जनता से बड़े वादे कर दिए है। कांग्रेस ने घोषणा पत्र में वादा किया है कि किसानों को फसल का उचित दाम दिलाने के लिए कमेटी गठित की जाएगी। इतना ही नहीं किसानों का 3 लाख रुपए तक का कर्ज और बिजली बिल माफ किया जाएगा।
कांग्रेस ने हर गुजराती के लिए 10 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज का भी वादा किया है। पार्टी ने घोषणा पत्र में गुजरात में 10 लाख सरकारी नौकरियों में युवाओं की भर्ती का भी वादा किया है। साथ ही कांग्रस ने सत्ता में आने पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलकर फिर से सरदार पटेल स्टेडियम करने का गुजरात की जनता से किया है।
ये भी पढ़ें : हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी, 11 बजे तक इतनी फीसदी हुई वोटिंग