Congress Demands Dismissal : कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के मारपीट वाले वीडियो को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग जगहों पर प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला जलाकर उनको बर्खास्त करने की मांग की है। कांग्रेस का कहना है कि ये पहाड़ के लोगों के साथ ज्यादती है।
Congress Demands Dismissal : जगह जगह फूंका पुतला
ऋषिकेश में बीच सड़क पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की युवक के साथ मारपीट वीडियो से कांग्रेस में आक्रोश है। कांग्रेस ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला जलाया। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि कल ऋषिकेश में उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दो युवकों को सड़क पर मारपीट कर राज्य की छवि को धूमिल करने का काम किया है।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि राज्य के मूल निवासियों के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस वोट की ताकत से भाजपा को उन्होंने राज्य की गद्दी पर बैठाया है उसी सरकार के मंत्री अपने गनर और पीए के साथ राज्य के युवकों के साथ मारपीट कर रहे है।
ये भी पढ़ें : प्रेमचंद अग्रवाल मारपीट वीडियो पर त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान, जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को शोभा नहीं देता