Congress Attack On BJP Spokesperson’s Statement : उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा में लगभग 32 लोगों की मौत होने के बाद अब बयानबाजी का दौर भी शुरू हो चला है। बीते दिन भाजपा प्रवक्ता शादाब शम्स ने बेतुखा बयान देते हुए कहा था कि जो लोग चारधाम यात्रा पर जा रहे हैं उन्हें वहां मोक्ष की प्राप्ति हो रही है। तो वहीं अब शादाब शम्स के इस बयान पर कांग्रेस ने भी उन्हें हज यात्रा पर जाने की सलाह दे दी है।
Congress Attack On BJP Spokesperson’s Statement : चारधाम यात्रा पर राजनीति शुरू
चारधाम यात्रा को शुरू हुए अभी 2 हफ्ते का समय भी पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में अभी से चारधाम यात्रा को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। जहां एक तरफ विपक्ष लगातार चारधाम यात्रा में हो रही श्रद्धालुओं की मौत पर सरकार की तमाम व्यावस्थाओं को लेकर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। तो उधर भाजपा के नेता ही चारधाम यात्रा को लेकर बेतुखा बयान देते हुए दिखाई दे रहे है।
Congress Attack On BJP Spokesperson’s Statement
Congress Attack On BJP Spokesperson’s Statement : दरअसल बीजेपी प्रवक्ता शादाब शम्स का कहना है कि श्रद्धालुओं की मौत धार्मिक आस्था की वजह से हो रही है। उन्होंने कहा कि जिन श्रद्धालुओं की यात्रा के दौरान मृत्यु हुई है वह लोग बद्रीनाथ, केदारनाथ में अपनी आस्था प्रकट करते हुए मोक्ष के लिए चारधाम यात्रा पर आते है और दर्शन की आस में अपनी बीमारी को छिपाते है ताकि दर्शन हो जाए इस वजह से उनकी मृत्यु हो रही है। उन्होंने कहा कि धार्मिक मान्यता के अनुसार जो भी श्रद्धालु चारों धामों में यात्रा के लिए आ रहे हैं उनका मानना है यदि यहां पर उनकी मृत्यु हो जाती है तो उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है। जिसपर कांग्रेस ने भी नराजगी जताते हुए उन्हें हज यात्रा पर जाने की सलाह दी है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि उनकी सलाह है कि भाजपा प्रवक्ता भी एक बार हज यात्रा पर हो आएं।
ये भी पढ़ें : तूफान ने उड़ाई विद्यालय की छत तो खुले आसमान के नीचे बैठने को मजबूर हुए बच्चे, खुलकर रह गई शिक्षा विभाग की पोल