Congress Agnipath Protest : अग्निपथ योजना के विरोध में अब कांग्रेस भी सड़कों पर उतर गई है। हल्द्वानी में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के प्रदर्शन के दौरान पुलिस के लाठीचार्ज का विरोध शुरू हो गया है। आज हल्द्वानी के तिकोनिया चौराहा स्थित पंत पार्क में उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए है। इस दौरान अग्निपथ योजना वापस लो, डबल इंजन सरकार मुर्दाबाद और मोदी सरकार होश में आओ के नारे लगाए गए।
Congress Agnipath Protest : केंद्र सरकार कर रही सुरक्षा से खिलवाड़—माहरा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने केंद्र सरकार पर अग्निपथ योजना के नाम पर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री सैन्य परिवार से आते हैं लेकिन वह भी युवाओं को गुमराह कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि हल्द्वानी में युवाओं के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठियां भांजी जो निंदनीय है। आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं के साथ रहेगी।
हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि युवाओं के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर लाठियां बरसाना कहीं न कहीं सरकार की निराशा को झलकाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी युवाओं के साथ खड़ी है। सरकार ने जिस तरह से कृषि कानून वापस लिया उसे अग्निपथ योजना को भी वापस लेना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें : शराब की दुकानों पर एसडीएम की छापेमारी, मचा हड़कंप