CM Dhami Statement On Examinations : UKSSSC पेपर लीक मामले के बाद जहां एक आयोग ने अगामी परीक्षाओं पर रोक लगा दी है तो वहीं अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया है। सीएम धामी का कहना है उम्मीदवारों का अहित नहीं होने देंगे और भर्ती परीक्षाएं कराएंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रस्तावित परीक्षाएं कराने के लिए दूसरे आयोग का सहयोग लिया जा सकता है। क्योंकि सीएम ने लोक सेवा आयोग का नाम लिए बगैर कहा कि इस विकल्प पर सरकार विचार कर रही है।
CM Dhami Statement On Examinations : युवाओं का नहीं होने देंगे अहित-सीएम
पेपर लीक मामल के बीच जहां आयोग के अध्यक्ष एस राजू ने बीते दिनों इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने शासन को एक पत्र भेजकर कहा है कि जब तक सरकार परीक्षा नियंत्रक की तैनाती नहीं करेगी आयोग की प्रस्तावित परीक्षाएं नहीं हो पाएंगी। उधर अब सीएम धामी का कहना है कि सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता उम्मीदवारों के हित को सुरक्षित रखना है।
CM Dhami Statement On Examinations : उन्होंने कहा कि हम परीक्षाएं कराने के लिए व्यवस्थाएं बनाएंगे और अन्य आयोगों का सहयोग लेने पर भी विचार किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि चाहे कोई कितना भी बड़ा क्यों न हो यदि वह मामले में दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
ये भी पढ़ें : यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस का एक्शन, मुकदमा हुआ दर्ज