CM Dhami Statement On Cbi : उत्तराखंड में पेपर लीक मामले को लेकर जहां विपक्ष और युवा सीबीआई जांच कराने की मांग पर अड़ा हुआ है। तो वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मामले को लेकर सरकार का रुख स्पष्ट किया है। सीएम धामी का कहना है की आयोग की सभी भर्तियां पूरी होने के बाद सीबीआई जांच कराई जाएगी।
CM Dhami Statement On Cbi : कांग्रेस की साजिश
पेपर लीक मामले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा बयान दिया है। सीएम धामी का कहना है कि सीबीआई जांच से उन्हें कोई एतराज नहीं है और आयोग की सभी भर्तियां पूरी होने के बाद सीबीआई जांच सरकार कराएगी। इतना ही नहीं उन्होंने सीबीआई जांच की मांग कर रहे विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की साजिश है कि युवा सड़क पर प्रदर्शन करें जबकि न्यायालय भी कह चुका है कि उनकी जांच सही है। उन्होंने कहा की दिल्ली में सीबीआई पर भरोसा नहीं करने वाली कांग्रेस उत्तराखंड में सीबीआई की मांग कर रही है।
CM Dhami Statement On Cbi : उन्होंने कहा कि वह सीबीआई जांच कराना चाहते हैं लेकिन एक बार मामला सीबीआई के पास चला गया तो 5 से 7 साल तक कोई परीक्षा आयोजित नहीं होती ऐसे में सरकार चाहती है कि एक बार नए कैलेंडर के लिए भर्ती का पूरा काम हो जाए जिसके पास सीबीआई जांच कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें : जंग खा रही 108 आपातकालीन सेवा, बन रही सांपों का अड्डा