CM Dhami Appointed Minister Districts Charge : उत्तराखंड से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंत्रियों को जिलों के प्रभार की जिम्मेदारी सौंपी दी है। इसके लिए शासन द्वारा नियोजन सचिव ने आदेश भी जारी कर दिए है। ऐसे में अब जिलों के प्रभारी मंत्री नियुक्त होने के बाद जिला योजना की बैठकें भी होंगी और जल्द ही जिला योजना के तहत काम शुरू हो जाएंगे।
CM Dhami Appointed Minister Districts Charge : दरअसल नई सरकार के गठन के बाद से न ही जिला योजना की बैठकें हो रही थी और न ही जिला योजना का बजट खर्च हो पा रहा था जिसको देखते हुए अब सीएम धामी ने जिलों में प्रभारी मंत्रियों को नियुक्त करते हुए जिलों का जिम्मा सौंप दिया है।
CM Dhami Appointed Minister Districts Charge : इस मंत्री को मिला ये जिला
सतपाल महाराज को मिला हरिद्वार का जिम्मा
प्रेमचंद अग्रवाल को मिली उत्तरकाशी और टिहरी जिले की जिम्मेदारी
गणेश जोशी बनें उधमसिंह नगर के प्रभारी
धन सिंह रावत को सौंपा गया अल्मोड़ा और चमोली जिला
सुबोध उनियाल को दी गई देहरादून की जिम्मेदारी
रेखा आर्य बनीं नैनीताल और चंपावत की प्रभारी
चंदन राम दास को मिला पिथौरागढ़ और पौड़ी जिला
सौरभ बहुगुणा को सौंपी रूद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले की जिम्मेदारी
ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में HC सख़्त, IAS राम विलास यादव को दिए ये निर्देश