Cisf Recovered Satellite Phone : देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर एक विदेशी नागरिक से सीआईएसएफ ने सेटेलाइट फोन बरामद किया है। सीआईएसएफ को स्क्रींनिग चैंकिग के दौरान विदेशी नागरिक से सेटेलाइट फोन बरामद हुआ है। वहीं मामले को लेकर डोईवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज हो गया है।
Cisf Recovered Satellite Phone : सुनीता सिंह ने दी सूचना
सीआईएसएफ ने स्क्रींनिग चैंकिग के दौरान जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर विदेशी नागरिक विक्टर सेमनाउ निवासी रूस से सेटेलाइट फोन बरामद किया है। मामले की महिला निरीक्षक सीआईएसएफ सुनीता सिंह सूचना दी है। प्रभारी निरीक्षक थाना डोईवाला का कहना है कि महिला निरीक्षक सीआईएसएफ सुनीता सिंह ने शिकायत देते हुए कहा कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग चेकिंग के दौरान विदेशी नागरिक से प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन बरामद किया है।
वहीं डोईवाला कोतवाली पुलिस ने उक्त विदेशी नागरिक को हिरासत में लेते हुए उस पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें : शिवपाल यादव को बहू डिंपल का समर्थन करना पड़ा भारी, योगी सरकार ने घटाई सिक्योरिटी