Checking Campaign On UP Border : उत्तराखंड में कावड़ यात्रा के मद्देनजर शासन-प्रशासन के निर्देशों पर लगातार पुलिस महकमा अपनी मुस्तैदी दिखा रहा है जिसका असर अब राज्य के लक्सर से सटी हुई यूपी की सीमाओं पर भी नजर आ रहा है। जहां पुलिस वाहनों पर लगातार पैनी नजर रखते हुए बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है।
Checking Campaign On UP Border :
पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा :
कावड़ यात्रा पर संभावित आतंकी खतरों को देखते हुए पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को कायम किया गया है। वहीं दूसरी ओर कांवड़ बाहुल्य पर नियंत्रण के लिए पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। बीते दिनों SSB जैसी पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा STF तक कावड़ के निर्धारित सुपर जोन क्षेत्रों और रेलवे स्टेशनों पर औचक निरीक्षण कर चुकी है
Checking Campaign On UP Border : इसके अलावा RPF से जुड़े उच्चाधिकारियों के साथ साथ GRP के SSP और ASP द्वारा भी सुरक्षा तैनाती का बारीकी से जायजा लिया जा चुका है। इसी क्रम में लक्सर के खानपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत राज्य की सीमाओं पर स्थित बालावाली और बढ़ीवाला नामक बॉर्डर सिक्योरिटी पॉइंट को चिन्हित कर उत्तराखंड पुलिस द्वारा मुस्तैदी से आवाजाही कर रहे राहगीरों को रोककर जांच हो रही है।
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड को मिली उपलब्धि, मोस्ट फिल्म फ्रेंडली पुरस्कार मिलने पर सीएम धामी ने दी बधाई