Cheated In The Name Of MBBS Studies In Russia : देहरादून की एक छात्रा से रूस में एमबीबीएस की पढ़ाई के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। जहां दिल्ली के एक एजेंट ने छात्रा से लाखों रूपए ठग लिए।
बताया जा रहा है कि एजेंट द्वारा छात्रा का क्रीमिया फेडरल यूनिवर्सिटी में दाखिला तो करा दिया गया है लेकिन फीस जमा नहीं कराई है जिसके चलते छात्रा को यूनिवर्सिटी से निष्कासित कर दिया गया है। वहीं अब पीड़िता की तहरीर के बाद पुलिस ने एजेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Cheated In The Name Of MBBS Studies In Russia :
क्या है पूरा मामला :
जानकारी के मुताबिक वीना रतूड़ी बंजारावाला ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराकर कहा है कि उनकी बेटी अंशी रतूड़ी NEET की तैयारी कर रही थी। इस दौरान अंशी के सहपाठी रह चुके विशाल ने फोन करके कहा है कि शाहीन बाग दिल्ली के एक एजेंट के जरिए वह रूस की क्रीमिया फेडरल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस में एडमिशन ले सकती है। परिवार के राजी होने के अंशी रतूड़ी ने उसी एजेंट से साल 2020 में रूस की क्रीमिया फेडरल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस दाखिला लिया।
Cheated In The Name Of MBBS Studies In Russia :
वहीं दाखिला लेने की एवज में 16 लाख रूपए इंडोरस लर्निंग हब प्राइवेट लिमिटेड के एजेंट फैजल दिल्ली के खाते में डलवा दिए गए। उन्होंने कहा कि फैजल ने बताया था कि 16 लाख में एमबीबीएस का पूरा कोर्स, छात्रावास शुल्क, मेस, वीजा और पहली बार जाने का टिकट हो जाएगा। साल 2020 दिसंबर में MBBS की कक्षाएं ऑनलाइन शुरू हुई और बाद में यूनिवर्सिटी के डीन ने जानकारी दी कि अप्रैल से कक्षाएं ऑफलाइन होगी। लेकिन कुछ समय बाद जब पता चला कि अंशी रतूड़ी की एमबीबीएस प्रथम वर्ष की फीस जमा नहीं होने के चलते उसे यूनिवर्सिटी से निष्कासित कर दिया गया है
Cheated In The Name Of MBBS Studies In Russia : तो अंशी ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। वहीं जब परिजनों द्वारा फैजल से बात की गई तो वह बार—बार बहाने बनाने लगा और इस तरह अंशी के दो साल खराब हो गए। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए कार्रवाई की मांग की। उधर पुलिस ने तहरीर के आधार पर फैजल के खिलाफ मुकदमा कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : शराब की ओवर रेटिंग के खिलाफ आबकारी विभाग सख़्त, लगाया 50 हजार का जुर्माना