Center’s Instructions Regarding Covid : देश में एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसारने लगा है। आलम ये है कि देश में बढ़ते कोरोना के मामले सरकार के लिए चिंता का सबब बनते जा रहे है।
Center’s Instructions Regarding Covid :
इस बीच केंद्र ने राज्यों को कड़ाई से होम आइसोलेशन के मामलों की निगरानी करने के निर्देश दिए है। केंद्र सरकार का कहना है कि कोविड—19 के चलते होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की कड़ाई से निगरानी की जाए ताकि वह समुदाय में संक्रमण का प्रसार नहीं कर सकें।
रैपिड एंटीजन टेस्ट के प्रति करें जागरूक—केंद्र :
केंद्र ने राज्यों से अपील करते हुए कहा है कि घर में ही जांच के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए और निगरानी करते हुए रोजाना जिले वार गंभीर श्वास संबंधी बीमारियां और इंफ्लुएंजा की बीमारी के मामलों की जानकारी दी जाए। इसके साथ ही इन बीमारियों से ग्रस्त मरीजों के नमूनों को निर्धारित आईएनएसएसीओजी प्रायोगशाला जीनोम सिक्वेंसिंग को भेजें।
Center’s Instructions Regarding Covid : स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से अपील करते हुए कहा है कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के अनुपात में जांच करने और सभी विदेश से आए यात्रियों के आनुवंशिकी अनुक्रमण की जाए। इसके अलावा इंडियन सार्स-कोव-2 जिनोमिक कंस्टोरियम नेटवर्क के लिए स्थान की पहचान करने को कहा गया है ताकि पूर्ण आनुवंशिकी अनुक्रमण के लिए नमूनों को भेजा जा सकें।
ये भी पढ़ें : कांवड़ियों का सीएम धामी ने पैर धोकर किया स्वागत, कही ये बड़ी बात