CBI Raid In J And K’s SI Recruitment Scam : जम्मू कश्मीर के SI भर्ती घोटाले को लेकर CBI ने शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। आज CBI ने SI भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता पाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर एसएसबी के पूर्व अध्यक्ष खालिद जहांगीर के परिसरों समेत 33 स्थानों पर छापेमारी की है।
CBI Raid In J And K’s SI Recruitment Scam :
CBI का तलाशी अभियान जारी :
सीबीआई का जम्मू कश्मीर के एसआई भर्ती घोटाले के सिलसिले में जम्मू कश्मीर से लेकर हरियाणा, गाज़ियाबाद, दिल्ली समेत 33 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। CBI ने जम्मू कश्मीर प्रशासन के अनुरोध पर 33 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि 5 अगस्त को CBI ने प्राथमिक दर्ज करने के बाद कहा है कि JKSSB द्वारा जम्मू कश्मीर पुलिस के लिए उप निरीक्षकों की भर्ती को लेकर आयोजित परीक्षा में अनियमितता के आरोप लगाए गए है।
CBI Raid In J And K’s SI Recruitment Scam : जबकि इस साल 4 जून को परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था जिसके बाद से ही परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप सामने आए थे। वहीं इस मामले में जम्मू कश्मीर प्रशासन ने आरोपों की जांच के लिए एक जांच समिति भी गठित की है।
ये भी पढ़ें : सिकंदराबाद के रूबी लॉज में दम घुटने से 8 की हुई मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख