Building Collapsed In Jammu Kashmir : जम्मू कश्मीर से हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां नरवाल यार्ड ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में 3 मंजिला इमारत ढह गई है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन पुलिस का मलबे को हटाने का काम जारी है।
Building Collapsed In Jammu Kashmir : कमेटी गठित
नरवाल यार्ड ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में 3 मंजिला इमारत ढह गई है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि समय रहते ही इमारत के भीतर रह रहे सभी लोग बाहर आ गए थे लेकिन इमारत में मौजूद स्पेयर पार्ट्स के समान मलबे में दब गए है। वहीं पुलिस की टीम मलबे को हटाने का काम कर रही है। उधर मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने जेडीयू पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
लोगों को कहना है कि 3 दिन से जेडीए द्वारा नाले की खुदाई पर काम किया जा रहा था और बुधवार को भी कंपन होने और दुकानों को नुकसान होने के बारे में जेसीबी ऑपरेटर को बताया गया था लेकिन खुदाई का काम नहीं रोका गया। जिसके बाद आज 3 मंजिला इमारत धराशाई हो गई है। वही हादसे के बाद जेडीए ने कमेटी गठित करते हुए जांच बैठा दी है।
ये भी पढ़ें : गणेश जोशी के विवादित बयान पर बिखरे कांग्रेसी, सत्ता मद उतारना जरूरी