Black Marketing Of Tickets : चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ हेली सेवा टिकटों की कालाबाजारी करने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा। मुख्य सचिव एसएस संधू ने केदारनाथ हेली सेवा की समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को टिकटों की कालाबाजारी करने वालों पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
Black Marketing Of Tickets : श्रद्धालुओं को नहीं होनी चाहिए परेशानी
मुख्य सचिव एसएस संधू ने केदारनाथ हेली सेवा की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए है कि केदारनाथ हेली सेवा टिकटों की कालाबाजारी करने वालों पर एफ आई आर दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के पंजीकरण को देखते हुए इस बार अधिक संख्या में यात्रियों के आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएं।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि केदारनाथ हेली सेवा टिकटों की बुकिंग में धोखाधड़ी और कालाबाजारी को रोकने के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जाए और शिकायतों के समाधान व टिकट रद्द करने पर रिफंड की 24 घंटे व्यवस्था की जाए।
ये भी पढ़ें : तरावड़ी कस्बे में गिरी राइस मिल की 3 मंजिला इमारत, 4 मजदूरों की मौत