BJP’s Preparation For By Elections : चंपावत उपचुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है। बीजेपी ने मंगलवार शाम 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी करते हुए सीएम धामी के लिए इन स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है।
BJP’s Preparation For By Elections :
इन प्रचारकों का काम पार्टी की रीति-नीतियों से लेकर राज्य और केंद्र सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाने का होगा। इसके अलावा ये सभी प्रचारक चंपावत उपचुनाव के लिए सीएम धामी के स्पोर्ट में जनता से वोट भी मांगेंगे।
लिस्ट में ये दिग्गज शामिल :
मंगलवार शाम जारी हुई भाजपा की 40 स्टार प्रचारकों की सूची में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर, प्रदेश पार्टी प्रभारी दुष्यंत गौतम, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद तेजस्वी सूर्या, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक,पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, अजय टम्टा व अनिल बलूनी, नरेश बंसल,सांसद तीरथ सिंह रावत, पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, सह प्रभारी रेखा वर्मा के नाम शामिल हैं।
BJP’s Preparation For By Elections : इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सतपाल महाराज, डॉ. धनसिंह रावत, गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, सौरभ बहुगुणा, रेखा आर्य, प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार, राजेंद्र भंडारी, कुलदीप कुमार, सुरेश भट्ट, दीप्ति रावत, खिलेंद्र चौधरी, किरण देवी,सरिता आर्य, कैलाश गहतोड़ी, हर भजन सिंह चीमा, दीपचंद्र पाठक, प्रेम सिंह राणा, ज्योति राय, लीलावती राण, हीमा जोशी व प्रेमानंद, डॉ. विनोद प्रजापति भी स्टार प्रचारक के तौर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए प्रचार—प्रसार कर जनता से वोट की अपील करेंगे।
ये भी पढ़ें : मंत्री डॉ.धन सिंह रावत का बयान, कहा— 100 दिन में होगी प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति